
आजमगढ़ । दिल्ली चुनाव में एक बार फिर भाजपा और आम आदमी पार्टी के बीच सीधा मुकाबला देखने को मिल रहा है, एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी है, जो इस बार दिल्ली की सत्ता में आने के लिए पूरी ताकत लगा रही है, तो दूसरी तरफ मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी है, जो लगातार तीसरी बार सरकार बनाने का दावा कर रही है, दिल्ली की राजनीति में इस बार का चुनाव सिर्फ एक सत्ता परिवर्तन की लड़ाई नहीं है, बल्कि दो अलग-अलग राजनीतिक विचारधाराओं की टक्कर बन चुका है, एक तरफ अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी है, जिसने पिछले दो चुनावों में दिल्ली की जनता का भरोसा जीता, तो दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी है, जो इस बार राजधानी में अपना परचम लहराने के लिए पूरी ताकत झोंक रही है, सवाल यह है कि क्या केजरीवाल तीसरी बार अपनी सियासी पकड़ बनाए रखेंगे या बीजेपी दिल्ली में नया इतिहास लिखेगी ।