
माहुल(आजमगढ़)। अहरौला विकास खण्ड के अंतर्गत पंडित दीन दयाल उपाध्याय बृहद पशु आरोग्य शिविर/मेला का आयोजन मंगलवार को खजुरी में किया गया। मेले के मुख्य अतिथि सूरज प्रकाश श्रीवास्तव जिलाध्यक्ष लालगंज एवं श्रीकृष्ण पाल जिलाध्यक्ष आजमगढ़ थे। कार्यक्रम का प्रारंभ गौ पूजन एवं पंडित दीन दयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया। मेले में विभिन्न ग्रामों से कुल 4364 पशु आए थे जिनकी सामान्य चिकित्सा 1250 कृमनाशक दवा पान 1950 शल्य चिकित्सा 20 कृत्रिम गर्भाधान 05 पशुधन टीकाकरण 670 आदि, पशुपालकों को लाभान्वित किया गया एवं विभिन्न प्रकार की दवाओं का वितरण मुफ्त किया गया। मेले में विभिन्न पशु चिकित्सा विशेषज्ञों द्वारा पशुपालन,पशुओं के रख रखाव, भरण पोषण, एवं विभिन्न रोगों एवं उनसे बचाव के बारे में जानकारी दी गई। पशुपालकों को सीमन द्वारा बछिया कैसे पैदा हो एवं उसके क्या फायदा है की भी जानकारी दी गई। जिलाध्यक्ष सूरज श्रीवास्तव ने पशुपालकों को ऐसे आयोजनों का लाभ उठाने के लिए कहा एवं माननीय मुख्य मंत्री जी का धन्यवाद किया कि ऐसा आयोजन हर मंडल में लगाए जा रहे हैl मेले में नोडल अधिकारी डा अश्वनी तिवारी, अपर निदेशक आजमगढ़ मंडल डा नीरज कुमार गौतम, संयुक्त निदेशक डा अरविंद कुमार गिरी, डा बी पी पाठक, मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी आजमगढ़ डा मुकेश गुप्ता, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी बलिया सुशील मिश्रा आदि लोग उपस्थित मेले में विशेष सहयोग के लिए यहां के ग्राम प्रधान एवं छेत्र की जनता का धन्यवाद ज्ञापित किया। डा मुकेश गुप्ता मुख्य पशु चिकित्साधिकारी आजमगढ मंडल ने कहा पंडित दीन दयाल उपाध्याय बृहद पशु आरोग्य शिविर बहुत ही सफल रहा मैं यहां की टीम को बधाई देता हूँ। डा अश्वनी तिवारी नोडल अधिकारी ने कहा पशुपालकों को अपने पशुवों का बीमा अवश्य कराना चाहिए। समय से टीकाकरण करायें एवं पशुपालन से संबंधित जानकारी अपने छेत्रीय पशु चिकित्सालय से प्राप्त करें। डा नीरज कुमार गौतम अपर निदेशक ग्रेड 2 आजमगढ़ ने बताया एमएलएम योजना अंतर्गत भेड़, बकरी एवं सुकर पालन में सरकार द्वारा 50% अनुदान दिया जा रहा है।इससे बृहद स्तर पर भेड़, बकरी एवं सुकर पालन किया जा सकता है।।