
आजमगढ़ । मिर्जापुर ब्लॉक की प्रमुख फिरती देवी की बेटी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, महराजगंज कोतवाली क्षेत्र स्जथित मीलपुर गांव में ब्याही मिर्जापुर ब्लॉक प्रमुख के पुत्री की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी, शनिवार की सुबह जानकारी होने के बाद पहुंचे परिजनों ने दहेज़ हत्या का आरोप लगाते हुए कोतवाली में तहरीर दी है, फ़िलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, कंधरापुर थाना क्षेत्र के देवपार गांव निवासी फिरती देवी वर्तमान में मिर्जापुर ब्लॉक की प्रमुख है, उनके पति शम्भूनाथ यादव उर्फ साधु यादव भी ब्लॉक प्रमुख रह चुके है, उन्होंने अपनी पुत्री 28 वर्षीया पूजा यादव की शादी 16 फरवरी 2020 को महराजगंज कोतवाली क्षेत्र के जमीलपुर गांव निवासी रामबहादुर यादव पुत्र अयोध्या यादव के साथ शादी किए थे, शनिवार को मायके वालों को सूचना मिली की पूजा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है, इसकी जानकारी होने के बाद परिवार के लोग वहां पहुंचे तो देखा की पूजा का शव नीचे पड़ा हुआ है, जिस पर मायके वालों ने शंका जताई की उसने सुसाइड नहीं किया है, बल्कि उसकी हत्या गयी। वही इस मामले में मृतका के भाई व पूर्व ब्लॉक प्रमुख भाजपा नेता बलवंत यादव ने बताया कि पांच वर्ष पूर्व उसके बहन की शादी बड़े ही धूमधाम से हुई थी, कुछ साल तक तो मामला ठीक चला, लेकिन फिर ससुराल के लोग पूजा को प्रताड़ित करने लगे जिसकी शिकयत मिल रही थी । बरहाल पुलिस ने 6 के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है ।