
माहुल (आजमगढ़) स्थानीय नगर में मनोरंजन के लिए लगाई गई प्रदर्शनी का शनिवार को चेयरमैन लियाकत अली ने फीता काट कर उद्घाटन किया। जिससे बच्चों के चेहरे खुशी से झूम गए। उद्घाटन के बाद लियाकत अली ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से नगर पंचायत ही नहीं आसपास के गाँवों के बच्चो और महिलाओ का मनोरंजन होगा, और लोग शहरों के पार्क जैसा आनंद इस प्रदर्शनी में ले सकेंगे। इस अवसर पर प्रदर्शनी के मालिक मंजूर अली, मकसूद अली, आजाद, शनि केसरवानी, आजम कुरैशी, इंद्रमणि पटेल आदि उपस्थित रहे।।