
अतरौलिया आजमगढ़ अतरौलिया क्षेत्र में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी गणतंत्र दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, जिसके क्रम में पटेल चौक पर पर वरिष्ठ नागरिक शिव मूर्ति सिंह व पूर्व फौजी शिव प्रसाद सिंह के नेतृत्व में तिरंगा झंडा राष्ट्र गान के साथ फहराया गया। इसी क्रम में पटेल मेमोरियल इंटर कॉलेज, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अतरौलिया, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, अमर शहीद राजा जयलाल सिंह सौ सैया संयुक्त चिकित्सालय, विकासखंड कार्यालय, नगर पंचायत कार्यालय ,कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय ,चिल्ड्रेन ब्लूमिंग स्कूल बसहिया,थाना परिसर में तिरंगा राष्ट्र गान के साथ झंडा फहराया गया। इसी क्रम में शहीद उपवन मदियापार अहिरौला मार्ग स्थित अमर शहीद भगवती प्रसाद सिंह की आदम कद प्रतिमा के सामने उनकी एकमात्र पुत्री सुदामा देवी तथा उनके दामाद राजेंद्र सिंह के नेतृत्व में तिरंगा झंडा फहराया गया । इसी क्रम में एमपी मेमोरियल चिल्ड्रन स्कूल, अतरौलिया ,आर एस कान्वेंट स्कूल, यस डी ग्लोबल पब्लिक स्कूल भगवान पुर मदियापार में भी तिरंगा झंडा फहराया गया तथा विद्यालय के बच्चे बच्चियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए।वही आर एस कान्वेंट स्कूल व दयानंद बाल विद्यामंदिर, ब्लू बेल्स पब्लिक स्कूल, एमपी मेमोरियल चिल्ड्रन स्कूल के बच्चों बच्चियों द्वारा 76वे गणतंत्र दिवस के अवसर पर नगर पंचायत में प्रभात फेरी भी निकाली गई।इस दौरान बच्चों के हाथों में तिरंगा झंडा व माथे पर तिरंगा टोपी लगा कर राष्ट्रीय गान के साथ गणतंत्र दिवस मनाया गया। 76वे गणतंत्र दिवस के अवसर पर सभी सरकारी, गैर सरकारी व शिक्षण संस्थानों में तिरंगा झंडा राष्ट्रगान के साथ फहराया गया।