
माहुल(आजमगढ़)। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के युवा मंच के नवनियुक्त प्रदेश मीडिया प्रभारी दीपक सिंह के द्वारा वाराणसी में समीक्षा बैठक के दौरान पंचायतराज मंत्री ओमप्रकाश राजभर को पत्रक सौंपा कर मांग की कि अहरौला पीएचसी से सीएचसी बने दस साल से अधिक समय हो गया सीएचसी से पूर्वांचल एक्सप्रेसवे टोल गेट फुलवरिया मात्र ढाई किलोमीटर दूर है आये दिन एक्सप्रेसवे पर दुर्घटना होती है 190 से 215 प्वाइंट तक के घायल अहरौला सीएचसी लाये जाते हैं सीएचसी पर न तो एक्सरे मशीन है न सोनोग्राफी है न जांच आधुनिक सुविधाएं हैं न ही यहां विशेषज्ञ डाक्टर ही है लगभग तीन लाख से ज्यादा आबादी इस अस्पताल से जुड़ी हुई है इलाज की उचित सुविधा उपलब्ध नहीं है। यहां तक की सीएचसी से संबंधित चार उप केन्द्र है जहां डाक्टर ही नहीं है। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी दीपक सिंह ने बताया कि पंचायती राज मंत्री ओमप्रकाश राजभर को इस संबंध में हमने पत्रक दिया है उन्होंने आश्वासन दिया की जल्द ही मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री से मिलकर सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी।।