
अतरौलिया आजमगढ़ एस डी ग्लोबल पब्लिक स्कूल के संस्थापक स्व0 जितेंद्र प्रसाद यादव की आठवीं पुण्यतिथि मनाई गयी। क्षेत्र के भगवानपुर मदिया पार स्थित एस डी ग्लोबल पब्लिक स्कूल परिसर में विद्यालय के संस्थापक स्व0 जितेंद्र प्रसाद यादव की 8वी पुण्यतिथि बड़े ही धूमधाम से मनाई गई, जिसमें स्व0 जितेंद्र प्रशाद की पत्नी समेत विद्यालय के सभी शिक्षक कर्मचारी एवं बच्चों ने विद्यालय के संस्थापक रहे स्व0 जितेंद्र प्रसाद यादव के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। विद्यालय के डायरेक्टर व स्व0 जितेंद्र प्रसाद यादव के पुत्र राधे श्याम यादव ने कहा कि पिताजी का हमेशा से एक सपना रहा है कि गरीबों के बच्चे जो पैसे के अभाव में उचित शिक्षा नहीं प्राप्त कर पाते उनके लिए विद्यालय की स्थापना उन्होंने की थी, जिसमें आज गांव गरीब किसान सभी के बच्चे अच्छी शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं, साथ ही साथ गरीबों के बच्चों को अच्छी शिक्षा लेने में कोई दिक्कत नहीं महसूस होती, उनकी फीस में भी काफी सहूलियत प्रदान की जाती है। इस विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चे जो जनपद में दूसरा स्थान हासिल कर इस विद्यालय का मांन और सम्मान बढ़ाये हैं। प्रधानाचार्य श्रीमती अनीता यादव ने बताया कि स्व0 जितेंद्र प्रसाद यादव का एक सपना था जो आज सरकार होता दिखाई दे रहा है ।बिना कोई भेदभाव के गरीबों के बच्चों को कम खर्चे में अच्छी शिक्षा मिल रही है इस विद्यालय के खुल जाने से अब अच्छी शिक्षा के लिए बच्चों को कहीं दूर नहीं जाना पड़ता है। कम खर्चे में अच्छी शिक्षा प्राप्त कर बच्चे अपना भविष्य सवार रहे हैं। इस विद्यालय को लेकर उनका जो हमेशा से एक सपना रहा है वह साकार होता दिखाई दे रहा है। इस मौके पर प्रबंधक श्रीमती शांति यादव, विजय यादव, प्रदीप यादव, जयशंकर पांडे समेत शिक्षक व शिक्षिकाएं तथा विद्यालय के बच्चे भी मौजूद रहे।