
अतरौलिया आजमगढ़ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अतरौलिया नगर के प्रा0का0का0 सदस्य गोरक्ष प्रांत विवेकानंद पांडे के नेतृत्व में मंगलवार को एक तिरंगा यात्रा निकाली गई । यह तिरंगा यात्रा श्री राम अवतार इंटर कॉलेज गोइजी नंदना से होते हुए नंदना बाजार, लिंक रोड, पूर्वांचल एक्सप्रेस पर जाकर इसका समापन किया गया और लोगों को देश के प्रति एक सकारात्मक संदेश दिया गया। तिरंगा यात्रा में बच्चों तथा लोगो ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया तथा वंदे मातरम, भारत माता की जय बोलते हुए तिरंगा यात्रा निकाली गई। तिरंगा यात्रा में मुख्य रूप से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पूर्व कार्यकर्ता शुभम मौर्य, जिला संयोजक आलोक मिश्रा तथा श्री राम अवतार इंटर कॉलेज के प्रबंधक सुधीर यादव समेत अन्य लोग मौजूद रहे।