
अतरौलिया आजमगढ़ सियार के हमले से बेसहारा अधेड़ जख्मी हो गया। अतरौलिया नगर पंचायत के डाक बंगले के पास बांसफोर बस्ती में पिछले कई वर्षों से रह रहे दिनेश उम्र लगभग 55 वर्ष जो रात को पश्चिमी पोखरे के समीप सो रहा था कि तभी सियार ने उसके ऊपर हमला कर दिया और काट कर बुरी तरह जख्मी कर दिया। घायल दिनेश ने किसी तरह अपनी रात गुजारी। सुबह जब उसे काफी पीड़ा होने लगी तो उसकी सुधि लेने वाला कोई नहीं। किसी ने इसकी सूचना उप निरीक्षक संतोष कुमार को दी। उपनिरीक्षक संतोष कुमार मौके पर पहुंचे और उसकी हालत देख उसके परिजनों से फोन पर वार्ता किया। परिजनों ने बताया कि वह चिरैया कोट में है आने में समय लगेगा तो उपनिरीक्षक संतोष कुमार ने जहां पर दिनेश पहले नौकरी करता था उनके मालिक अजय पांडे को बुलाया और उनसे वार्ता करके एंबुलेंस के माध्यम से नजदीकी 100 सैया अस्पताल में इसे भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों द्वारा इसका इलाज किया जा रहा है। भीषण ठंड में बेसहारा दिनेश को उप निरीक्षक संतोष कुमार ने सहारा दिया और उसे अस्पताल पहुंचाने में पूरी तन्मयता दिखाई।