
माहुल(आजमगढ़)। स्थानीय नगर की पुलिस चौकी पर सोमवार को बकरीद के त्योहार में शांति और सौहार्द कायम रखने हेतु थानाध्यक्ष अहरौला सुनील कुमार दूबे की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक संपन्न हुई। बैठक में अधिशासी अधिकारी माहुल गायब रहे, इसके अलावा हर विभाग के अधिकारी और संभ्रांत नागरिक मौजूद रहे। बैठक को संबोधित करते हुए थानाध्यक्ष अहरौला सुनील कुमार दूबे ने कहा कि बकरीद के त्योहार पर कुर्बानी खुले स्थान पर न होकर चिन्हित स्थानों पर होगी और उस स्थान की साफ सफाई आदि पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। उन्होंने आगे कहा कि बकरीद के त्योहार पर किसी भी तरह की अशांति पुलिस बर्दास्त नही करेगी और ऐसे उपद्रवी तत्वों से सख्ती से निबटेगी। इस अवसर पर चेयरमैन लियाकत अली, महफूज अहमद जे ई रमेश यादव, बृजेश यादव ओजैर उर्फ पप्पू, गुफरान अहमद, राकेश सिंह, हरिकेश गुप्ता, श्रीचंद विंड, राकेश सिंह, बेलाल अहमद आदि उपस्थित रहे ।