
शिक्षक हितों के लिए हमेशा शिक्षकों को जागरूक रहना पड़ेगा: वेदपाल सिंह
डायट प्राचार्य श्री अमरनाथ राय ने कहा कि शिक्षक हमेशा समाज में अग्रणी भूमिका निभाता रहा है
संजय मिश्रा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने कहा कि शिक्षकों को अपने कर्तव्य निर्वहन के साथ-साथ अपने अधिकारों के लिए जागरुक एवं संघर्ष के लिए तत्पर रहना होगा
खबर विस्तार
आजमगढ़ । अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के निर्वाचन में राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष के पद पर उमाशंकर सिंह एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के पद पर संजय मिश्रा व राष्ट्रीय संगठन सचिव के पद पर अर्जुन सिंह के निर्वाचित होने एवं सेवानिवृत शिक्षक प्रतिनिधियों का भोला सिंह सभागार शिक्षक सदन आराजीबाग पर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के द्वारा सम्मान समारोह एवं शैक्षिक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शिक्षक नेता वेदपाल सिंह ने कहा कि शिक्षक हितों के लिए हमेशा शिक्षकों को जागरूक रहना पड़ेगा, समारोह को संबोधित करते हुए डायट प्राचार्य श्री अमरनाथ राय ने कहा कि शिक्षक हमेशा समाज में अग्रणी भूमिका निभाता रहा है, शिक्षक के बिना स्वस्थ समाज की कल्पना नहीं की जा सकती, बैठक को संबोधित करते हुए संजय मिश्रा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने कहा कि शिक्षकों को अपने कर्तव्य निर्वहन के साथ-साथ अपने अधिकारों के लिए जागरुक एवं संघर्ष के लिए तत्पर रहना होगा । राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष उमाशंकर सिंह ने कहा कि शिक्षक हितों के लिए मैं हमेशा तत्पर रहूंगा, और आपकी आवाज राष्ट्रीय स्तर पर बुलंद होती रहेगी । समारोह में प्रमुख रूप से विश्वनाथ सिंह प्रांतीय उपाध्यक्ष, अर्जुन सिंह राष्ट्रीय संगठन सचिव, श्रीमती मालती सिंह शिक्षक नेत्री जिला सुल्तानपुर, श्रीमती मंजू लता राय, राजेंद्र यादव आदि ने बैठक को संबोधित किया । समारोह में प्रमुख रूप से अवध राज सिंह राजेश सिंह अनिल सिंह हरेंद्र यादव, संतोष राय,जयशंकर सिंह अजय सिंह उपेंद्र दत्त शुक्ला यशवंत सिंह डॉक्टर चंद्रभान सिंह श्री रविंद्र नाथ यादव हरिप्रसाद सिंह श्री सुनील सिंह हरेंद्र सिंह राकेश सिंह वकील मौर्य मनोज मौर्य मनोज सिंह सुनीता सिंह आयशा खान सिद्धांती सिंह नीलम सिंह प्रियंका श्रीवास्तव श्रीमती अखिलेश तिवारी श्रीमती अनुपमा सिंह वंदना सिंह श्रीमती तान्वी सिंह आदि हजारों की संख्या में शिक्षक उपस्थित रहे । समारोह की अध्यक्षता सुरेंद्र प्रताप सिंह जिलाध्यक्ष एवं संचालन जिला मंत्री जितेंद्र कुमार राय ने किया ।