
आजमगढ़ जिले में राजस्व कर्मियों की मिलीभगत से सरकारी जमीन पर कब्जे के मामले रुक नहीं रहे।ताजा मामला नगर पंचायत माहुल का है।जिसमे क्षेत्रीय लेखपाल की मौजूदगी में उच्च प्राथमिक विद्यालय की जमीन पर कब्जा कर चहारदीवारी बनवाई जा रही। नगर पंचायत माहुल में गाटा संख्या 674 उच्च प्राथमिक विद्यालय के नाम। राजस्व अभिलेखों में दर्ज है इसका कुल रकबा आठ बीघा है हाल में ही यहां कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय बनाने हेतु सरकार द्वारा इस भूमि का चयन किया गया है जिसका कार्य शुरू हुआ है। उधर कस्तूरबा गांधी विद्यालय का कार्य शुरू हुआ भी नहीं था कि विद्यालय के पूर्वी दक्षिणी तरफ कुछ लोगों द्वारा लेखपाल की मिलीभगत से अवैध कब्जा किया जा रहा और जेसीबी मशीन से गड्ढा खुदवाकर चहारदीवारी का निर्माण कराया जा रहा और प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है कुछ लोगों ने इसकी शिकायत खंड शिक्षा अधिकारी अहरौला संतोष कुमार सिंह सहित अपर जिलाधिकारी तक शिकायत किया पर चहारदीवारी का निर्माण कार्य नहीं रुका। यहाँ तक की रात में भी दबंगों का निर्माण कार्य जारी है। इस संबंध में उपजिलाधिकारी फूलपुर सुरेंद्र नाथ तिवारी का कहना था कि विद्यालय के जमीन पर अवैध कब्जे की शिकायत पर राजस्व निरीक्षक को भेज दिया हूं अगर ऐसा है तो विधि सम्मत कार्यवाही होगी।