
आजमगढ़ । लालगंज लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी के सांसद दरोगा सरोज के पोते की बोलेरो की चपेट में आने से मौत हो गई, वह बीती रात शादी समारोह में शामिल होकर बुलेट मोटरसाइकिल से घर वापस लौट रहे थे, जानकारी के अनुसार समाजवादी पार्टी के सांसद दरोगा सरोज के पोते विपिन सरोज अपनी बुलेट मोटरसाइकिल से गुरुवार की शाम एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए गए थे, वहां से वापस लौटते समय पल्हना पुलिस चौकी क्षेत्र के नरसिंहपुर गांव के पास बोलेरो ने बुलेट सवार विपिन को टक्कर मार दिया, इस दुर्घटना में विपिन सरोज गंभीर रूप से घायल हो गए, इलाज के लिए उन्हें अस्पताल भेजा गया, जहां इलाज के दौरान मौत हो गई।