
मुबारकपुर आज़मगढ़ बिजली उपभोक्ताओं के लिए सरकार की तरफ से एक बार फिर सुनहरा अवसर दिया गया है। “जल्दी आएं ज़्यादा छूट पाएं” एक मुश्त समाधान योजना फिर से लागू की गयी है। इस सिलसिले में मुबारकपुर उपखंड अभियंता एस डी ओ अभिषेक कुमार राय नें बताया कि इस योजना के लिए बिजली उपभोक्ता अपने बकाया बिल का भुगतान तीन चरणों में 15 दिसंबर से 31 जनवरी तक कर सकते हैं। एक मुश्त समाधान योजना के तहत तीन चरणों में बकाया विद्युत बिल जमा करने में छूट मिलेगी। उसके लिए उपभोक्ताओं को 30 जनवरी तक अपने बकाया धनराशि का 30 प्रतिशत जमाकर पंजीकरण कराना अनिवार्य है। उन्होंने ये भी बताया कि इस योजना का प्रथम चरण 15 दिसंबर से 31 दिसंबर तक तथा दूसरा चरण 1 जनवरी से 15 जनवरी और तीसरा चरण 16 जनवरी से 31 जनवरी तक चलेगा। इस योजना के तहत प्रथम चरण में सौ प्रतिशत सरचार्ज माफ किया जाएगा। दूसरे चरण में अस्सी प्रतिशत और तीसरे चरण में 75 प्रतिशत सरचार्ज माफ किया जाएगा। एस डी ओ अभिषेक राय की लोगों से अपील की है कि इस योजना का लाभ उठाएं।