
रिपोर्ट, सुरेन्द्र विश्वकर्मा
जौनपुर । केराकत कोतवाली क्षेत्र के थानागद्दी पुलिस चौकी से कुछ दूर पर बाजार के समीप एक युवक की सिर कुचलकर बेरहमी से हत्या कर दी गई, पुलिस को रात में ही युवक की बाइक सड़क के किनारे मिली थी, पुलिस बाइक को लावारिस समझकर उठा ले गई, और सुबह पता चला कि उसी जगह सड़क के किनारे एक युवक की हत्या की गई है, हत्या की सूचना पर पुलिस हरकत में आई, और शव को कब्जे में लेकर हत्यारों की तलाश जुट गई है, सुबह पता चला कि मृतक थानागद्दी निवासी असलम है, और वह मोबाइल पर किसी का फोन आने के बाद रात करीब 8 बजे घर से निकल था, जानकारी के मुताबिक मृतक युवक असलम का पराऊगंज बाजार में चूड़ी का होलसेल दुकान है, असलम दुकान बंद करके जैसे ही घर पहुंचा था, कि कुछ देर बाद उसके मोबाइल फोन पर किसी का फोन आया, और वह बाइक से घर से निकल गया था और रात भर घर नहीं पहुंचा था ।