
आजमगढ़ । आम आदमी पार्टी छात्र संघ प्रदेश सचिव रूपेश विश्वकर्मा को पुन:बनाये जाने पर, पार्टी के कार्यकर्ताओं में हर्ष व्याप्त है । कार्यकर्ताओं का मानना है कि रूपेश विश्वकर्मा के नेतृत्व में पार्टी का संगठन मजबूत होता चला जा रहा है । इसलिए पार्टी ने रूपेश विश्वकर्मा पर विश्वास करते हुए उन्हें पुनः आम आदमी पार्टी छात्र संघ प्रदेश सचिव के रूप में नियुक्त किया है । रूपेश विश्वकर्मा ने कहा कि राज्य सभा सासंद संजय सिंह, उत्तर प्रदेश मुख्य प्रवक्ता व छात्र विंग प्रभारी वंशराज दुबे तथा पूर्वाचल प्रांत अध्यक्ष बड़े भैया राजेश यादव, छात्र अध्यक्ष वरुण वर्मा और प्रदेश कार्यकरणी तथा जिला कार्यकरणी को दिल की गहराइयों से शुक्रिया किया और कहा कि आपने मुझे इस योग्य समझा, मैं आपको पूरा विश्वास दिलाता हूँ, आने वाले समय में भी पार्टी के लिए संघर्ष करता रहूंगा ।