
अतरौलिया आजमगढ़ अतरौलिया क्षेत्र के एस डी मेमोरियल चिल्ड्रन स्कूल अतरौलिया में सोमवार को बच्चों द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यालय के कक्षा 1 से लेकर 8 तक के बच्चों ने विज्ञान प्रदर्शनी प्रतियोगिता में हिस्सा लिया और विभिन्न प्रकार के विज्ञान प्रदर्शनी लगाकर अपनी प्रतिभा दिखाई। विद्यालय के अध्यापकों ने बच्चों द्वारा बनाए गए प्रोजेक्ट के बारे में उनसे जानकारी ली। बच्चों ने अपने द्वारा बनाए गए सभी प्रोजेक्ट के बारे में विस्तार से बताया । कक्षा चार की छात्रा सांची द्वारा स्मार्ट सिटी, कक्षा 7 की छात्रा आशी साक्षी अंशिका द्वारा वाल कैनो, नैंसी द्वारा सोलर सिस्टम ,कक्षा 7 के छात्र हर्ष विश्वकर्मा ,हर्षित शर्मा द्वारा ह्यूमन डायग्नोसिस सिस्टम, कक्षा 8 के छात्र आदर्श पाल द्वारा वाटर ट्रीटमेंट ,पीयूष मौर्य द्वारा इसरो , रणविजय मौर्य प्रियांशु यादव द्वारा स्मार्ट सिटी, अनुष्का मौर्य द्वारा वाटर सेवर, रागिनी द्वारा राम मंदिर ,पर्यावरण, पवन चक्की, ज्वालामुखी, चंद्रयान-3, इसरो, प्रकृति सुरक्षा ,पृथ्वी सुरक्षा आदि विषयों पर प्रोजेक्ट तैयार कर विज्ञान प्रदर्शनी लगाई गई थी,जिसकी लोगो ने सराहना किया। प्रधानाचार्य इंद्रेश ने बताया कि बच्चों के मन में एक उत्साह होता है कि जिस तरह से अब्दुल कलाम, अल्बर्ट आइंस्टीन, जेम्स वाट आदि लोगों ने अपने दिमाग का प्रयोग करते हुए इतनी बड़ी कामयाबी हासिल की। इसी तरह बच्चों के अंदर भी एक जागरूकता लाने के लिए विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है जिसमें विद्यालय के बच्चों /बच्चियों द्वारा तरह-तरह के प्रोजेक्ट तैयार कर उनके बारे में जानकारी दी गई। इस तरह के आयोजन से बच्चों का मनोबल बढ़ता है और आगे कुछ सीखने की क्षमता बढ़ती है । इस मौके पर प्रबंधक राम लखन शर्मा, डायरेक्टर आदित्य शर्मा, अध्यापक दीपक, शिव ,सोनू, रोशन, अरुण ,राधा ,गुड़िया ,रंजन, प्रेमलता, शालिनी, जूही ,संध्या आदि लोग मौजूद रहे।