
मुबारकपुर (आजमगढ़):अरबी यूनिवर्सिटी अल जामियातुल अशरफिया के संस्थापक अल्लामा शाह अब्दुल अजीज मोहद्दिस मुरादाबादी हुजूर हाफिजे मिल्लत का दो दिवसीय उर्स का आगाज़ उनके आवास पर पुरानी बस्ती सुबह फज्र की नमाज के बाद कुरानख्वानी से किया गया। दोपहर जोहर की नमाज के बाद पुरानी बस्ती आवास से विशाल चादर जलूस निकाला गया ।चादर जुलूस में विभिन्न अन्जुमनो ने शिरकत कर उनकी शान में मनकबत पेश किया।अल्लामा शाह अब्दुल अजीज मोहद्दिस मुरादाबादी ने अरबी यूनिवर्सिटी अल जामियातुल अशरफिया की स्थापना किया। देश विदेश से दीनी तालीम छात्र हासिल करने आ रहे हैं। दो दिवसीय उर्स पहले दिन मजार पर चादर व गुलपोशी करने वालों अकीदत मंदों ने दुआएं मांगी। हुजूर हाफिज मिल्लत के उर्स पर देश के कोने कोने से जायरीन आते हैं।और उनकी मजार पर फातेहा पढ़कर मन्नत मानते हैं। दिन भर चादरपोशी व गुलपोशी का सिलसिला जारी रहा।रात में परिसर में उलेमाओं ने तकरीर किया इसके अलावा मजार पर राजनेता भी पहुंचकर चादर चाढ़ने में पीछे नहीं रहे। सांसद धर्मेन्द्र यादव ने भी चादरपोशी कर मत्था टेका पूर्व मंत्री चन्द्रदेव यादव करैली, एम एल सी शाह आलम गुड्डू जमाली सहित भारी संख्या में लोगों ने मजार पर चादरपोशी किया।