
अतरौलिया आजमगढ़ स्थानीय क्षेत्र के परमेश्वर पुर में स्थित एक प्राइवेट नर्सिंग होम में ग्राम देवरिया बुजुर्ग थाना राजेसुल्तानपुर, अंबेडकर नगर निवासी बंसराज पुत्र कवलू उम्र 68 वर्ष जो बुधवार को मारपीट की घटना में घायल हो गया था तथा घायल कोमा अवस्था में अतरौलिया स्थित एक प्राइवेट आरव नर्सिंग होम में भर्ती किया गया था, जहां इलाज के दौरान आज बुधवार को उसकी मौत हो गई, तत्पश्चात थाना राजेसुल्तानपुर पुलिस ने मृतक वंशराज के शव को अपने कब्जे में ले लिया। घायल बुजुर्ग के पुत्र रामसकल द्वारा राजेसुल्तानपुर थाने में दो लोगो के खिलाफ मारपीट की तहरीर दी गयी है। तथा अस्पताल पर लापरवाही पूर्ण इलाज का भी आरोप लगाया। भाजपा नेता क्षेत्रीय संयोजक रमाकांत मिश्रा ने कहा कि क्षेत्र में एक आरव प्राइवेट नर्सिंग होम संचालित हो रहा है जिसके डॉक्टर रानीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात रहते हुए अपना निजी प्राइवेट अस्पताल संचालित कर रहे हैं इस प्राइवेट अस्पताल में गरीब मरीजों का शोषण किया जा रहा है लापरवाही पूर्ण इलाज के चलते बंसराज की मौत हो गयी। इस अस्पताल में भर्ती मरीजों से जबरदस्ती वसूली कराई जाती है अस्पताल का ना तो कोई रजिस्ट्रेशन है और ना ही सरकारी डॉक्टर को प्राइवेट नर्सिंग होम चलाने की कोई अनुमति है। सरकारी लाभ के पद पर होते हुए प्राइवेट नर्सिंग होम संचालित करना कानूनी अपराध है। इस संदर्भ में रमाकांत मिश्रा ने स्वास्थ्य विभाग के उच्च अधिकारियों को मामले से अवगत कराया है तथा अवैध रूप से संचालित हो रहे इस अस्पताल की जांच की मांग की है।