
आजमगढ़ । मुबारकपुर थाना क्षेत्र के बनकट बाजार में तोहिद इंडियन गैस एजेंसी के मालिक तौहीद व उनके गोदाम कीपर रफीउल्लाह को मारपीट कर दबंगों ने घायल कर दिया, इस मामले में मुबारकपुर पुलिस ने 6 के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया है मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस गिरफ्तारी में जुट गई है जिन आरोपियों पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है, उसमें साबिर व सादिक पुत्रगण- सत्तल व शारिफ पुत्र साबिर व फरहान पुत्र अफजल, रिजवान पुत्र सदरूद्दीन, आदिल पुत्र साबिर निवासी बनकट बाजार शामिल हैं । बनकट बाजार में तौहिद पुत्र मोजम्मिल अहमद ग्राम बनकट थाना- मुबारकपुर जनपद- आजमगढ़ के रहने वाले हैं । दिनांक 20-11-24 को समय करीब 7.00 बजे शाम को गैस एजेंसी गोदाम का कीपर रफीउल्लाह हिसाब देने के लिए एजेंसी आ रहे था । कि रास्ते में गांव के ही साबिर व सादिक पुत्रगण- सत्तल व शारिफ पुत्र साबिर व फरहान पुत्र अफजल आदि ने गोदाम कीपर रफीउल्लाह को रास्ते में रोककर गाली गुप्ता देने लगे। तब तक संयोगवश एजेंसी मालिक तौहीद पहुँच गए और बीच-बचाव का प्रयास किया, तो उन लोगों द्वारा भद्दी-भद्दी गालिया देने लगे, जब एजेंसी मालिक ने गाली देने से मना किया, तो वे लोग एजेंसी मालिक व गोदाम कीपर को लाठी-डण्डा व लात-घुसा से मरने पीटने लगे, शोर सुनकर बचाने रियाज अहमद पुत्र अब्दुल वहीद आये, इसके बाद सभी लोग मिलकर उनको भी मारे पीटे, जिससे तीनों लोगो को काफी चोटे आयी । इन लोगों ने जान बचाने के लिए शोर किया तो सभी लोग जान से मारने की धमकी देते हुए वहा से भाग गये।