
(मुबारकपुर) आजमगढ़ । गैलेक्सी हॉस्पिटल मुबारकपुर में प्रसिद्ध डॉक्टर रेहान बारी एमबीबीएस एमडी मेडिसिन द्वारा सैकड़ों मरीज़ों की निःशुल्क बीएमडी व न्यूरोपैथी की जाँच कर दवाएं दी गई। निःशुल्क कैम्प में लगभग 100 मरीज़ों को डॉक्टर रेहान बारी ने जांच कर दवा दी, कैम्प का उद्घाटन प्रसिद्ध आई सर्जन डॉक्टर महबूब आज़म व पीएचसी सठियाओं मैनेजर अलीम अख्तर अंसारी व हॉस्पिटल के इंचार्ज डॉक्टर शाकिर जमाल ने फीता काट कर किया। डॉक्टर रेहान बारी सप्ताह में दो दिन सोमवार व बृहस्पतिवार को गैलेक्सी हॉस्पिटल इसलामपुरा शहीदनगर रोड मुबारकपुर में शाम 3 बजे से 5 बजे तक मरीज़ों को देखेंगे। इस अवसर पर मोहम्मद दानियाल, शिवम, मोहम्मद तारिक, मोहम्मद मुसाब, मास्टर अबू हाशिम आदि मौजूद थे।