
फरिहा आजमगढ़ बिंद्राबाज़ार स्थित श्रीराम जानकी मंदिर व सरोवर पर देव दीपावली कार्यक्रम का आयोजन हुआ ,कार्यक्रम का शुभारंभ थाना प्रभारी बसंत लाल ने किया ,जिसमें इक्वान सौ 5100 दीप जलाये गए जिसमे मंदिर ,सरोवर, धर्मशाला की सुंदरता देखते ही बनी। यह कार्यक्रम बाजार वासियों द्वारा संपन्न कराया जाता है , कार्यक्रम श्रीराम जानकी लीला समितिके अध्यक्ष रूप नारायण उपाध्याय ने बताया कि यह कार्यक्रम समिति बाजार के गणमान्य लोगों के सहयोग से कराया जाता है हम उनका आभार व्यक्त करते हैं इस तरह के धार्मिक कार्यों में लोग बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं कार्यक्रम में मुख्य रूप से रूप नारायण उपाध्याय,शिवप्रकाश मोदनवाल,राधेश्याम ,अभिषेक ,संजय शर्मा ,पप्पू अस्थाना, बल्लू ठठेर,अशोक विश्वकर्मा,व्यापार मंडल अध्यक्ष महंता विश्वकर्मा ,समेत सैकड़ों लोगों ने इस कार्यक्रम को व्यवस्थित किया और इसकी सुंदरता आजमगढ़ वाराणसी मार्ग पर लोग वाहनों को रोककर देखते रहे। आज इस कार्यक्रम का कई वर्सो से हो रहा है और क्षेत्रवासियों का काफी सहयोग रहता है इस कार्यक्रम में सड़क पर चलने वाले रुक कर देखते ही बनता वही इर्द-गिरद के दर्जनों गांव का आवागमन होता है।