
JANTANEWS: दबंगों ने किया पीड़ित के जमीन पर अवैध कब्जा, विरोध करने पर मार पीट कर किया घायल, नहीं सुन रहे हैं अधिकारी
(मार्टिनगंज) आजमगढ़ । दीदारगंज थाना क्षेत्र के ग्राम सभा अमनावें में देर रात करीब 10 बजे स्थानीय निवासी मनबढ़ो ने एक कासकर के भूमि में जबरन लोहे की गुमटी रख कर कब्जा कर लिया। वहीं दीदारगंज थाने का तीन दिन से चक्कर लगाते हुए फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के चमावा निवाशी जगदीश चौबे पुत्र श्याम नारायण ने बताया की साहब दीदारगंज थाना क्षेत्र के अमनावें गांव में मेरी चक है । जिसका गाटा संख्या 178 है, जिसमें 1 जनवरी को रात्रि करीब 9 बजे अमनावे निवाशी जगेलू मौर्या पुत्र सुग्रीव स्थानीय गांव के ही विनय सिंह पुत्र आफत सिंह, दारा सिंह पुत्र मंगला, राम प्रताप मौर्या पुत्र जगेलु, व नाटे मौर्या आदि लोग मेरे जमीन पर लोहे की गुमटी रख रहे थी। जिसकी सूचना मुझे पड़ोसियों द्वारा मिली, जब रात करीब 10 बजे मैं मौके पर जाकर देखा तो उपरोक्त लोग गुमटी रख रहे थे । जब मैने माना किया तो उक्त लोगों ने मुझे लात घुसों से मारने लगे मैं जान बचाकर अपनी बाइक लेकर भागने लगा, तो उक्त लोगों ने जान से मारने की धमकी देते हुए मुझे दौड़ा लिए, और डंडा लेकर मारा, जिससे मैं गिर गया। जिसकी शिकायत मैने डायल 112 पर किया, तो पुलिस मौके पर पहुंच कर एक मुलजिम को साथ लेकर थाने आई, और मुझे सुबह थाने पर बुलाया, मैने 2 जून को ही लिखित तहरीर दीदारगंज थाना प्रभारी दी। मगर आज घटना को 3 दिन हो गए परंतु मेरा मुकदमा दर्ज नहीं किया गया। और थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार द्वारा मुझे रोज सुबह थाने पर बुला कर बाहर बैठा दिया जाता है, यहां तक की जिस मुलजिम को डायल112 पुलिस अपने साथ लाई थी उसे भी बिना कोई कार्यवायी किए छोड़ दिया गया। अब देखना है की एक तरफ प्रदेश सरकार गुंडा माफियाओं व अवैध कब्जा धारकों पर कार्यवायी करने का आये दिन निर्देश करती है, तो वहीं आजमगढ़ जनपद के दीदारगंज पुलिस दबंग व मनबढ़ लोगों को सह देकर जमीन कब्जा करवाती हैं, कौन कहे कार्यवाही करने को उल्टा शिकायत कर्ता को डांटकर फटकार कर भगा देती है, और मुकदमा न लिखकर प्रतिदिन पीड़ितों व शिकायत करताओं से थाने का चक्कर लगवाती है। हालांकि प्रकार की शिकायत आजमगढ़ ग्रामीण एसपी की गई तो उन्होंने आश्वाशन दिया की पीड़ित का मुकदमा दर्ज कर आरोपियों पर कार्यवायी किया जाएगा।