
उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने शुक्रवार को मुरादाबाद की एक जनसभा में मुस्लिम समुदाय को लेकर एक बड़ा बयान दिया है जिससे राजनीति गर्म हो गयी है, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा मुस्लिम समाज का हाल बिरियानी के तेजपत्ते जैसा है, जैसे बिना तेजपत्ते की स्वादिष्ट बिरियानी बन नहीं सकती उसी तरह सभी पार्टिया इन्हें इस्तेमाल करके फेंक देती हैं, समाजवादी पार्टी और कांग्रेस की आलोचना करते हुये डिप्टी सीएम ने कहा जिस दिन आप सभी मुस्लिम समुदाय के लोग अलग हो गए उसी दिन समाजवादी पार्टी तीन रूपये की पार्टी बन जाएगी, आत्मा से सोचिये क्या समाजवादी पार्टी ने कभी मुस्लिम समाज को मुख्यमंत्री पद का आफर दिया, समाजवादी पार्टी और कांग्रेस ने मुस्लिम समुदाय के वोट से सरकार बनाई लेकिन क्या मुस्लिम समुदाय को कभी आगे बढाया, कभी सपा कांग्रेस ने मुस्लिम समुदाय के लोगो को बड़ा पद दिया, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने मुस्लिम समुदाय के लोगों से कहा आप भाजपा के साथ एक कदम आगे बढ़ो मैं भरोसा दिलाता हूं आपका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता, समाजवादी पार्टी ने आपके वोटो से सरकार बनाई लेकिन आप लोगों के लिए कुछ नहीं किया, अब आप लोगो को सपा और कांग्रेस के दोहरे चरित्र को समझने की आवश्यकता है, बीजेपी सरकार बिना भेदभाव के काम कर रही है, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के इस बयान से विपक्ष को भाजपा पर निशाना साधने का मौका मिल गया है।