
आजमगढ़ । हर वर्ष की भाति इस् साल भी खरगपुर कूटी पर देव दीवाली के शुभ अवसर पर देव दिवाली मनाई गईं है। श्री राम जानकी कूटी के महंत जी के सौजन्य से सारे ग्राम वासियों ने समर्थानुसार घर-घर से दीपक लाकर जलाए गए, बता दें कि हर साल कार्तिक माह की पूर्णिमा तिथि पर देव दीपावली का पर्व मनाया जाता है, इस दिन दीपदान करने का विधान है, इससे महादेव प्रसन्न होते हैं, मान्यता है कि इस दिन भगवान शिव ने त्रिपुरा नाम के राक्षस का वध किया था, इसी उपलक्ष्य में देवताओं ने स्वर्ग लोक में दीप जलाकर दिवाली मनाई थी, भारत में देव दीपावली के त्यौहार को मुख्य रूप से काशी में मनाया जता है, इस दौरान घरों कॉलोनी से लेकर मंदिरों को भव्य तरीके से सजाया जाता है, फिर प्रदोष काल में गंगा नदी के तट पर दीए जलाकर विधि अनुसार पूजा की जाती है, ऐसा माना जाता है कि इस दिन देवता स्वर्ग लोक से धरती पर आते हैं, और इन दीपों के प्रकाश में अपनी उपस्थिति दर्ज करते हैं, इस पर्व को भक्त प्रकाश और धर्म की विजय का प्रतीक भी माना जाता है, इस दौरान ग्राम सभा के समस्त जनता के साथ में रणजीत सिंह, रामसिंगार सिंह, सत्यानंद सिंह प्रधान, सुशील सिंह एडवोकेट और युवा राहुल यादव, विशाल सिंह, ऋषभ सिंह आदि उपस्थित रहे ।