
सर्फुद्दीनपुर आजमगढ़ श्री विश्वकर्मा मंदिर सरफुद्दीनपुर आजमगढ़ के प्रांगण में शुक्रवार को देर रात्रि तक सभा के अध्यक्ष रामधन विश्वकर्मा,मंत्री महा विनोद शर्मा,जुलूस प्रभारी मोनू विश्वकर्मा, अनिल विश्वकर्मा की देखरेख में देव दीपावली मनायी गयी। सभा के अध्यक्ष रामधन ने कहा कि ब्रिटिश हुकूमत के मंदिर में हर वर्ष की भांति देव दीपावली मनाना जीवन के सौभाग्य कड़ी के समान है। महामंत्री श्री शर्मा ने कहा कि देव दीपावली के आनंद क्षण के एक समावेश मे समस्त आराध्य देवों के देवों का देव दीपावली में आह्वान किया और आभार व्यक्त करता हूं कि जगत कल्याण की कामनाओं में समस्त देवताओं कि उपस्थित हुईं। मोनू विश्वकर्मा ने बताया कि देव दीपावली हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बड़े ही हर्षोल्लास लाश के साथ मनाया गया जिससे जनपद के प्रमुख मंदिरों में भगवान श्री विश्वकर्मा का मंदिर भव्य एवं दर्शनीय स्थलों में एक है। इस अवसर पर बृजेश विश्वकर्मा जगदीश विश्वकर्मा अनिल विश्वकर्मा, विनोद बीडीसी महेंद्र विश्वकर्मा, उमेश विश्वकर्मा, शंशाक विश्वकर्मा आदि लोग उपस्थित थे।