
आजमगढ़ । निजामाबाद तहसील क्षेत्र के फरिहा बाजार के समीप स्थित एक महाविद्यालय में उप प्रबंधक के रूप में कार्यभार देख रहे दीपक यादव व सुमेन्द्र यादव ने मिलकर निजामाबाद तेलीपुरा निवासी मुस्लिम-छात्रा कक्षा BA तृतीय वर्ष के साथ मौका देखकर छेड़खानी करने लगे, विरोध करने पर छात्रा से मारपीट करने लगे, छात्रा ने इसकी सूचना थानाध्यक्ष निजामाबाद व अपने पिता को दी, थानाध्यक्ष निजामाबाद हीरेंद्र प्रताप सिंह मौके पर पहुंचकर आरोपित को हिरासत में लेकर, साथ ही महाविद्यालय का सीसीटीवी कैमरे का D V R अपने साथ लेकर गए, मुस्लिम-छात्रा के साथ छेड़खानी होने से मुस्लिम समाज भी आक्रोशित है, लड़की के पिता छेड़खानी का मुकदमा दर्ज करने के लिए अड़े रहे, थानाध्यक्ष निजामाबाद ने मुकदमा दर्ज कर पीड़िता को मेडिकल के लिए भेज दिया, क्षेत्र में इसकी चर्चा जोरों पर है, जबकि अन्य छात्र-छात्राओं के परिजनों में भी काफी आक्रोश महाविद्यालय के प्रति नजर आ रहा है ।