
(फूलपुर) आजमगढ़ । स्थानिक कोतवाली क्षेत्र के कौड़िया गांव में एक विवाहिता की मौत होने के बाद ससुराल व मायका पक्ष की आम सहमति से विधि विधान के साथ विवाहिता के शव को को कब्रिस्तान में दफन कर दिया गया, इसके दो रोज बाद लड़की के पिता ने फूलपुर कोतवाली में लड़की की हत्या का आरोप लगाते हुए ससुराल पक्ष के खिलाफ तहरीर दिया ।
इसके बाद पुलिस ने मजिस्ट्रेट के सामने शव को कब्रिस्तान से निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । बता दें कि 25 मई को पत्नी-पति के विवाद में पत्नी द्वारा जान देने का प्रयास किया गया । शंका होने पर परिजन दरवाजा तोड़कर चारपाई पर मूर्क्षित अवस्था में सिदरा बानो को ईलाज हेतु रमा हॉस्पिटल ले गए, जहां शाम इलाज के दौरान सिदरा की मृत्यु हो गयी। इसके बाद सिदरा के पिता हारून व अन्य रिश्तेदार गांव वासियों की मौजदगी में आम सहमति बनी, कौड़िया प्रधान मानवती के लेटर पैड पर सहमति पत्र बना, और 26 की शाम साढ़े पाँच बजे कौड़िया कब्रिस्तान में शब दफन कर दिया गया । दो दिन पहले सिदरा बानो के पिता बैरिडीह थाना देवगांव निवासी हारून पुत्र अकबाल ने कोतवाली फूलपुर में लिखित शिकायत की मेरी बेटी सिदरा बानो को ससुराल वाले फांसी लगा कर मारपीट कर मौत के घाट उतार दिया, कोतवाल शाशि चन्द चौधरी ने एसडीएम निजामाबाद को पत्र देकर दफन शव को निकाल कर पोस्टमार्टम कराने की अनुमति माँगी । 31 मई को अनुमति प्राप्त हुई। जिसमें आज सुबह साढ़े दस बजे नायब तहसीलदार निजामाबाद वीरेन्द्र कुमार राजस्व निरीक्षक की उपस्थित में कोतवाली प्रभारी शाशि चन्द चौधरी, एसएस आई गंगा राम बिन्द, महिला एस आई प्रियंका तिवारी, पुलिस बल एवं वीडियो ग्राफी के साथ शव को कब्र से खोदकर निकाला गया।पोस्टमार्टम कराने हेतु भेजा गया । कोतवाल शाशि चन्द चौधरी ने बताया कि पिता ने तहरीर दी है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर कानूनी कार्यवाही की जाएगी।