
अतरौलिया आजमगढ़ आस्था का महापर्व छठ को लेकर नगर पंचायत के केशरी चौक से बब्बर चौक,रोडवेज, छितौनी, रामपूजन चौक,पटेल चौक तक फलों का बाजार सज गया है। वृहस्पतिवार को सड़क किनारे दर्जनों दुकानें लगाई गई। यहां 2 किलो फल से लेकर फलों की पेटी तक की बिक्री हो रही है। इन दुकानों पर बुधवार से ही खरीदारी भी शुरू हो गई।फलों की दुकान पर सबसे अधिक भीड़ देखने को मिली तो वही सूप, दउरा, मिट्टी के बर्तन,कोसी आदि की भी खूब बिक्री हो रही है। बाजार में फल इस बार बीते साल की तुलना में 10 फीसदी महंगा है। लेकिन कारोबारियों को अच्छी बिक्री की उम्मीद लग रही है। छठ पूजा में फल का महत्व है लोग अपनी क्षमता के अनुसार सभी फलों की खरीदारी कर रहे हैं। वृहस्पतिवार को खरीदारी में और तेजी आयी तो वही इस बार हर तरह के फल बाजार में उपलब्ध है। छठ में नारियल, गागल नींबू, सेब, केला, संतरा, शरीफा, अमरूद, नाशपती, सुथनी, स्टार फ्रूट, ईंख और पानी फल जैसे फलों की सबसे अधिक मांग होती है, वहीं पिछले कुछ वर्षों से रामफल, विदेशी नाशपाती और अनानास जैसे फलों की मांग भी बहुत ज्यादा है। हालांकि सबसे ज्यादा सेब और केला की मांग रहती है, सभी फल मंडियों में इस बार ये सभी फल पर्याप्त मात्रा में मौजूद हैं। इस बार केला और सेब की अवाक बहुत ज्यादा है। फल विक्रेता सुजीत सोनकर ने बताया कि दुकान पर इस बार 36 प्रकार का फल लगाया गया है जिसमे रामफल और ड्रैगन सबसे महंगा है। सस्ते फलों में नारियल नींबू सब उपलब्ध है। बिक्री काफी अच्छी चल रही है। फल विक्रेता रामकुमार ने बताया कि दुकान पर लगभग 50 प्रकार का फल लगाया गया है जिसकी खरीदारी दिल्ली से की गई है। महंगे फलों में केवि अनानास ड्रैगन आदि उपलब्ध है। दुकान पर जो भी महिलाएं आ रही हैं वह रेट से काफी संतुष्ट होकर फल लेकर जा रही है।