
फूलपुर आजमगढ़ फूलपुर के एलपीजे आदर्श इंटर कालेज,कैफी आजमी पायनियर स्कूल एवं हेरा पब्लिक स्कूल फदगुदिया में यातायात नियम,साइबर क्राइम और मिशन शक्ति के बारे बच्चो को जागरूक किया गया।कोतवाली प्रभारी शशिचन्द चौधरी, यातायात उपनिरीक्षक राम अधार पाल, महिला एसआई प्रियंका तिवारी ने यातायात साइबर क्राइम एवं मिशन शक्ति के बारे में बच्चों को जागरूक किया। इस अवसर पर एसआई उमाशंकर यादव,सपना तिवारी, बीरेंद्र यादव,राहुल पाल,सुधीर विश्वकर्मा,मो तारिक आजम अंशुमान जायसवाल,कामेश्वर पाण्डेय आदि लोग रहे।