
फूलपुर आजमगढ़ फूलपुर कस्बा और तहसील क्षेत्र के सभी बाजारों में छापेमारी की डर से मिठाई के छोटे कारोबारी कई दिन तक शटर गिराकर भागते रहे जो पकड़े गए उनका सैम्पल भरा गया, परंतु प्रतिष्ठित बड़े मिठाई के दुकानदारों का दबदबा इतना था कि खाद्य निरीक्षक की टीम उनकी दुकानो कारखानो तक नही पहुंच सकी। दिखावा के लिए बाजारों में आते रहे,और छोटे कारोबारियों का सेम्पल के नाम पर शोषण करते रहे। जिसका असर यह हुआ की छोटे मिष्ठान भण्डार वाले कारोबारियों का दीपावली में दिवाला निकल गया। वही बड़े कारोबारी आज भी नकली खोवा केमिकल युक्त छेना की मिठाई धड़ल्ले से बेच रहे है। सप्ताह पूर्व बना मीठा काला जाम रसगुल्ला में महक आ रही है,पर कारोबारी दीपावली पर्व के इस अवसर पर मिलावटी मीठा बेच कर अधिक लाभ ले रहे है।सरकार के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा विभाग दीपावली पर्व पर नकली मिठाई का कारोबार करने वाले व्यापारियों के खिलाफ जबरदस्त छापेमारी अभियान चला रहा है,दोपहर छापेमारी की सूचना मिली छोटे कारोबारी भय वस अपने अपने प्रतिष्ठान बन्द कर दिए थे। कुछ पकड़े गए तो सेम्पल भरा गया,वही बड़े कारोबारी अपने कारखानों से आर्डर का मीठा भेजते और बेचते रहे।दीपावली पर्व पर मिलावटी खाद्य पदार्थ के खिलाफ कार्यवाही मात्र दिखावा साबित हुई,क्योकि लाइसेंस फीस के नाम पर खाद्य निरीक्षक के सदस्य द्वारा पन्द्रह सौ वसूली करके ले जाया जाता है,चाय मीठा के दुकानदारों ने बताया इस विभाग का रिटायर्ड चपरासी आज भी शुल्क वसूली करता है, स्थानीय नागरिकों का कहना है कि यह छापेमारी का नाटक सिर्फ इन बाजारो में हो रहा अगर ये इन पर कार्यवाही करनी है,तो विभागीय अधिकारी कर्मचारी सब जानते है।कारखाने कहा है नकली।खोवा कहा से आता है और।किसका किसका आता है। विभाग सब कुछ जनता है।