
अतरौलिया आजमगढ़ क्षेत्र में संचालित हो रहे जय गुरुदेव हड्डी अस्पताल को पीड़ित वीरेंद्र मौर्य के द्वारा बार-बार मुख्य चिकित्सा अधिकारी आजमगढ़ तथा आइजीआरएस पर शिकायत करने के बाद आज मंगलवार को पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सील कर दिया। जबकि इसके पूर्व में भी पीड़ित की शिकायत पर अस्पताल को सील किया गया था लेकिन पीड़ित के बार-बार शिकायत के बाद एक बार फिर डॉ आलेंद्र कुमार उप मुख्यचिकित्सा अधिकारी आजमगढ़ एवं अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अतरौलिया डॉ शिवाजी सिंह की संयुक्त टीम के द्वारा उपरोक्त अस्पताल का निरीक्षण किया गया, जिसमें पाया गया कि अस्पताल का पंजीकरण नहीं था, अस्पताल पर कोई ऑर्थोपेडिक्स डॉक्टर उपस्थित नहीं था, मेडिकल हॉल का पंजीकरण नहीं था , अग्निशमन यंत्र का पंजीकरण नहीं था, बीएमडब्ल्यू (बायोमेडिकल बेस्ट मैनेजमेंट) का पंजीकरण नहीं था। तत्पश्चात मंगलवार को पुनः जय गुरुदेव हड्डी अस्पताल को कांस्टेबल मुकेश कुमार, कांस्टेबल अभिषेक की उपस्थिति में पूरी तरह से सील कर दिया गया।