
(फूलपुर) आजमगढ़ । 132 केवीए पावर स्टेशन का कैपेसिटर(वोल्डेज कंट्रोलर) बुधवार को सुबह लगभग 8 बजे जल धू धू कर जल गया।आग की लपटें और धुआं आसमान में काफी ऊंचाई तक फैल गया। आग की सूचना पाकर मौके पर अधिकारी पहुंच गए।आग पर काबू पाने के लिए दमकल की गाड़ियों को बुलाया गया। आधा घंटा के बाद पर काबू पाया गया। 132 केवीए स्टेशन में वोल्डेज़ को मेनटेन करने के लिए दो कैपेसिटर लगा है। इसके लगने से बोल्टेज मेनटेन रहता है।बुधवार को अचानक उसने आग लग आग लगने से पावर स्टेशन में अफरा तफरी मच गई।थोड़ी देर में दमकल के आने पर आग पर काबू पाया गया।हालाकि एक कैपेसिटर जल जाने के बाद दूसरे कैपेसिटर को जोड़कर बिजली बहाल कर दी गई। कैपेसिटर जलने से सिर्फ एक घंटा बिजली बाधित रही।पावर स्टेशन के एसएसओ राजेंद्र ने बताया कि दूसरा कैपेसिटर जोड़कर बिजली बहाल कर दी गई है।