(मुबारकपुर) आजमगढ़ । पीएसएसआर जिंदल ग्रुप आदर्श ट्रेडर्स आजमगढ़ अनुप मिश्रा के द्वारा आयोजित मंगलवार को एक होटल में देर रात्रि बैठक आहूत हुई । जिसमें आजमगढ़, मऊ, बलिया, गाजीपुर आदि जनपदों सहित अन्य जगहों से रिटेलर, होलसेलर्स उपस्थित हुए। अच्छे रिटेलर्स एवं होलसलरों को दिपक गुप्ता डायरेक्टर ने सम्मानित किया। जिसमें पराग ट्रेडर्स मबारकपुर, अहद स्टील निजामाबाद, मां दुर्गा स्टील फर्नीचर गाज़ीपुर आदि लोगों को सम्मानित किया गया । लोगों को जागरुक करते हुए श्री गुप्ता ने बताया कि जिंदल ग्रुप 1970 से स्थापित है । और यह कभी भी अपने सिद्धांतों एवं क्वालिटी से समझौता नहीं किया । जिंदल ब्रांड जो पाईप, गोल स्टील फर्नीचर के समान हमारी कम्पनी के नाम बताकर डुप्लीकेट्स माल मार्केट में आ रहे हैं, जो चिंता का विषय बना हुआ है, दुकानदारों द्वारा अधिक मुनाफे के चक्कर में ग्राहक को सस्ता माल उपलब्ध कराते हैं, जो कुछ दिन बाद ही जंग लग जाने से वह पूरी तरह खराब हो जाता है। हमारा और आपका का दाईत्व बनता है कि मार्केट में डुप्लीकेट्स माल से सावधान रहें । अगर इस तरह के कहीं भी शिकायत मिले जो जिंदल के नाम से बताकर बेचीं जा रही हो तो आप कंपनी के वेबसाइट व ज़िले के डिलर्स से जानकारी साझा करें। जिंदल ग्रुप महंगा है, लेकिन एक 2 रूपए महंगा के लिए आजीवन आपके मजबूत एवं टिकाऊ की गारंटी का भरपूर वादा ग्राहक से कर सकते है। इस अवसर पर जिले के डीलर अनुप कुमार मिश्रा, संजय चौहान, वीरेंद्र यादव, रजनीश कुमार, आमिर उपस्थित थे।