
माहुल आजमगढ़ देवी पर अभद्र टिप्पणी वाले मामले में आठ दिन बाद फिर गर्माहट नजर आ रही। भाजपा नेता सुजीत जायसवाल आंसू ने बुधवार को मुख्यमंत्री से लेकर जिले के आलाधिकारियों को सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर टैग करते हुए कार्यवाही की मांग की है।सुजीत जायसवाल आंसू ने स्थानीय पुलिस पर आरोप लगाते हुए यह भी कहा कि एक व्यक्ति द्वारा देवी दुर्गा पर अभद्र टिप्पणी फेसबुक पर की गई जिसके संबंध में अहरौला पुलिस को शिकायती पत्र दिए हुए आठ दिन हो गए पर कोई कार्यवाही नहीं हुई उन्होंने मांग किया कि दोषी व्यक्ति पर प्रशासन अविलंब कठोर कार्यवाही करे।।