
(फरिहा) आजमगढ़ । रानी की सराय थाना क्षेत्र के रोवा गांव निवासी अजय पुत्र रामदास जो कि मजदूरी दिहाड़ी का कार्य करता है दो दिन पूर्व निजामाबाद थाना क्षेत्र के घुरीपुर से काम करके देर शाम घर वापस आ रहा था, कि बघौरा स्थित पेट्रोल पंप के पास में एक एंड्राइड मोबाइल गिरा पड़ा मिला, उसने मोबाइल लिया और घर चला गया मोबाइल बंद होने के कारण उसने उसे मोबाइल के अंदर पड़ी सिम को अपने मोबाइल में डालकर छोड़ दिया, शनिवार को देर शाम निजामाबाद थाने पर तैनात सीसीटीएनएस योगेंद्र यादव ने फोन कर पूछा कि मोबाइल कहां से पाए हो उसने पूरी बात बताई उन्होंने थाने पर आज रविवार को बुलाया जैसे ही अजय थाने पर पहुंचा और लिखित करने के बाद मोबाइल अपने पास योगेंद्र यादव ने ले लिया, और दबाव बनाने लगे कि तुमको जेल भेजा जाएगा जिसके एवज में ₹2000 की मांग करने लगे फिर पीड़ित ने ठेकेदार छोटेलाल निवासी बिशुनपुर से आपबीती बताइए और ₹2000 ले जाकर योगेंद्र यादव को दिया तब जाकर थाने से छोड़े इस संबंध में योगेंद्र यादव से बात करने पर उन्होंने बताया कि दो-तीन दिन नहीं महीनों पहले मोबाइल गुम हुई थी और सर्विलांस के माध्यम से अजय से संपर्क करके मोबाइल वापस लिया गया है पैसा लेने की बात को निराधार बताया वही संबंध में थानाध्यक्ष हीरेंद्र प्रताप सिंह से बात करने पर उन्होंने पैसा वापस करने की बात कह कर पीड़ित को थाने बुलाया और वहां पहुंचते ही गाली गलौज देते हुए पुनः उसको थाने के अंदर बैठा दिया गया और साथ गए ग्राम प्रधान प्रतिनिधि को थाने से बाहर कर दिया क्या जिसकी चर्चा क्षेत्र में जोरों पर चल रही है l