
मुबारकपुर आजमगढ़ भारतीय जनता पार्टी सदस्यता अभियान के अंतर्गत प्रदेश कार्यकारिणी समिति के सदस्य दुर्ग विजय यादव का मुबारकपुर विधानसभा सहित गुजर पार मंडल अंतर्गत लोगों को जोड़ने का अभियान जारी है। दुर्ग विजय यादव युद्ध स्तर पर पार्टी के दायित्व का निर्वहन करने के लिए मुबारकपुर विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों में सदस्यता अभियान चौपाल लगाकर पार्टी से जोड़ने की मुहीम में लगे हैं। श्री यादव ने कहा कि मैं एक पार्टी का समर्पित सच्चा कार्य करता हूं पार्टी ने जो दायित्व दिया है उसका निर्वाहन करना और पार्टी के नीतियों को लोगों तक पहुंचाना हमारे जिंदगी का मुख्य मक़सद है मैंने कभी भी भेदभाव के साथ पार्टी सहित समाज की सेवा राजनीति नहीं किया। पीड़ित वंचितों की आवाजों को उठाना मेरे सिद्धांतों का एक हिस्सा है। इस अवसर पर जिला मंत्री विभा बरनवाल, मण्डल अध्यक्ष रामनरेश चौहान, विनोद शर्मा गुजर पार मंडल उपाध्यक्ष, भानु प्रताप चौरसिया आदि उपस्थित थे