
(ए के सिंह की रिपोर्ट)
*अंतरराष्ट्रीय टाप खबर बनी सुर्खियां*
*ईरान-हिजबुल्लाह 🇮🇷 के लिए कहर बनेगा
‘THAAD’, कितना खतरनाक है अमेरिका 🇺🇸 का ये एंटी मिसाइल सिस्टम ?*
इजरायल पर हिजबुल्लाह और ईरान के बढ़ते हमले देख अब अमेरिका भी अप्रत्यक्ष रूप से इस युद्ध में कूद पड़ा है,
अमेरिका ने इजराइल में THAAD की तैनाती की घोषणा कर दी है, जिससे अब ईरान और हिजबुल्लाह दोनों की मुश्किलें बढ़ने वाली है,
ये थाड क्या है और इसके इस्तेमाल से इजरायल को क्या फायदा होने वाला है।।।
एशिया नेट न्यूज एजेंसी से मिली खबर सूत्रों से