
लालगंज (आज़मगढ़ )शरद पूर्णिमा के अवसर पर 17-18अक्टूबर को लगने वाले लालगंज मेले की तैयारी जोर-शोर से चल रही है।शरद पूर्णिमा के अवसर पर लगने वाले मेले में माँ दुर्गा की प्रतिमा स्थापित करने के लिए पंडालों का निर्माण जोर -शोर से चल रहा है।नगर क्षेत्र में दर्जनों पूजा पंडाल बना कर पूरे नगर को आकर्षक झालरों से सजाया जाता है।शिव शक्ति दल के सतीश साहू ने बताया कि 17 अक्टूबर को मेला 18 अक्टूबर को भरत मिलाप 19 अक्टूबर को मूर्ति विसर्जन का होना है।कमेटियों द्वारा जोर -शोर से तैयारी की जा रही है।वही बच्चों के मनोरंजन हेतु झूला आदि लगाने वाले अपना-अपना स्थान सुरक्षित कर रहे है।