इजराइल के गोलानी मिलिट्री बेस पर रविवार रात लेबनान के हिजबुल्लाह संगठन ने जबरदस्त ड्रोन हमला किया। इजराइली डिफेंस फोर्स (IDF) ने बताया कि इस हमले में चार सैनिकों की मौत हो गई है और 58 सैनिक घायल हैं, जिनमें से 7 सैनिकों की हालत गंभीर है। यह हमला राजधानी तेल अवीव से 40 मील दूर हाइफा के बिनयामिना टाउन में हुआ है। इजराइल ने कहा कि हम मारे गये सैनिकों के परिवार के साथ हैं और हम नहीं चाहते हैं कि कोई ऐसे हालात में अफवाह फैलाए और घायलों की पहचान उजागर करे। इजराइली सेना के प्रवक्ता डैनियल हगारी ने कहा कि “हम इस घटना की जांच कर रहे हैं। कोई ड्रोन बिना वार्निंग के इजराइली सीमा में कैसे आ सकता है, इसकी जांच की जा रही है। हमें बेहतर सुरक्षा करनी चाहिए थी। उधर हिजबुल्लाह ने हमले की जिम्मेदारी लेते हुए कहा कि उसने IDF के ट्रेनिंग बेस पर ड्रोन की बरसात कर दी। उसने उन जगहों पर विस्फोट किया, जहां इजराइली सैनिक मौजूद थें। वे लेबनान पर हमले की तैयारी की योजना बना रहे थें। उधर ईरान और हिजबुल्लाह के हमलों के बाद अमेरिका ने इजराइल की एयर डिफेंस सिस्टम को मजबूत करने के लिए एक हाई-एल्टिट्यूड एरिया डिफेंस सिस्टम (THAAD) बैटरी भेजने का निर्णय लिया है।इसकी निगरानी के लिए 100 सैनिक भी भेजे जाएंगे। THAAD और स्पेशल सैनिक एक सप्ताह के भीतर भेजे जाएंगे। अमेरिकी रक्षा विभाग पेंटागन का कहना है कि THAAD से इजराइली एयर डिफेंस सिस्टम और भी मजबूत होगा। THAAD को बैलेस्टिक मिसाइल हमलों को रोकने के लिए डिजाइन किया गया है, जिन्हें ट्रक पर लगे लॉन्चर से दागा जाता है। इस सिस्टम का वजन 900 किग्रा और लंबाई 6.17 मीटर है। इनकी डिफेंस रेंज 200 किमी है।
Related Stories
October 16, 2024