
माहुल (आजमगढ़)। अहरौला थाना क्षेत्र में रविवार को लगभग 10:00 बजे दिन में राजाराम नगर बाजार के पास बांस बल्ली लदी पिकअप ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी, जिससे बाइक चालक व सवार दोनों लोग घायल हो गये, आनन-फानन में घायलों को निजी अस्पताल ले गये जहां हालत गंभीर देख चिकित्सक ने किसी बड़े डॉक्टर को दिखाने की सलाह दी, परिजनों ने ताहिर मेमोरियल अस्पताल फूलपुर में भार्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने घायल मनीष कुमार (18) पुत्र रामप्यारे सजनी गाँव का निवासी को मृत्यु घोषित कर दिया । मृतक अपने माँ-बाप की इकलौती संतान था। जिसकी मृत्यु से परिवार में कोहराम मच गया। दुर्घटना के समय साथ में प्रिंस (12) व अंशु (8) को हल्की चोटें आई। वहीं परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से मना किया है, हालांकि पुलिस मौके पर पहुंच कर कागजी कार्यवाही में जुटी हुई है ।