
(अमित कुमार की रिपोर्ट)
गाजियाबाद कमिश्नरेट में दरोगा पुष्पेंद्र चौधरी को एक नवजात शिशु मिली जिसे कोई लावारिश छोड़कर चला गया था। जानकारी करने पर भी कुछ पता नही लग सका तो दरोगा जी ने शिशु को अपनाते हुए अपना नाम दे दिया। गाजियाबाद कमिश्नरेट के दरोगा ने बच्ची को अपना कर मानवता का परिचय देते हुये समाज के लिये एक मिशाल कायम किया है।