
आजमगढ़ । लालगंज व आजमगढ़ लोकसभा संसदीय क्षेत्र हेतु सुबह 7 बजे से मतदान शुरू होगा गया जो लगातार शांति पूर्वक चल रहा है, इस बीच सपा प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव ने निर्वाचन आयोग से शिकायत करते हुए बूथ कैप्चरिंग का आरोप लगाते हुए का मुख्य चुनाव आयुक्त से शिकायत दर्ज कराई ह, वहीं सुबह से ही वोट डालने के लिए मतदाताओं की बूथों पर लंबी कतारें देखने को मिली, सरकारी जारी आंकड़ों के मुताबिक सुबह 9.00 बजे तक का वोटिंग प्रतिशत लोकसभा लालगंज – 13.95 प्रतिशत व आजमगढ़ – लोकसभा में 14.10 प्रतिशत इसके अलावा सुबह 11.00 बजे तक का वोटिंग प्रतिशत लालगंज – 28.4 प्रतिशत व आजमगढ़ – 28.63 प्रतिशत रहा, इसी प्रकार दिन के 01.00 बजे तक का वोटिंग प्रतिशत लालगंज लोकसभा में- 38.13 प्रतिशत व आजमगढ़ लोकसभा में- 38.37 प्रतिशत रहा, शाम 3.00 बजे तक का वोटिंग प्रतिशत लालगंज में 44.57 प्रतिशत व आजमगढ़ लोकसभा में 45.33 प्रतिशत रहा, वहीं शाम 5.00 बजे तक का वोटिंग प्रतिशत लालगंज लोकसभा में 52.81 प्रतिशत व आजमगढ़ लोकसभा में 54.23 प्रतिशत रहा । शेष आंकड़े आना अभी बाकी है ।
