
फूलपुर आजमगढ़ फूलपुर कोतवाली क्षेत्र में नवरात्रि के पावन अवसर पर नगर पंचायत,और ग्रामीण अंचल के पूजा पंडालों में मां आदि शक्ति की पूजनोत्सव समतियों द्वारा पूजन से पूरा वातावरण भक्तिमय बना हुआ है।वही कोतवाल फूलपुर हर जगह दुर्गा पूजा के पांडालों का निरीक्षण स्वयं कर रहे है।फूलपुर नगर में दुर्गा पूजा की धूम मची है।हर तरफ सिर्फ मां आदि शक्ति ही धरती पर छाई हुई है।नगर पंचायत के तीन स्थानों पर मां की पंडाल में प्रतिमा प्रथम दिवस से स्थापित हो गई थी,शेष स्थानों पर सप्तमी तिथि को पंडालों में मां आदि शक्ति की प्रतिमा स्थापित हो गई।भारतीय क्लब,नव युवक क्रान्ति दल,सम्राट ज्योति दल, आदि पंडाल नगर पंचायत में चमक बिखेर रहे है।पूरा नगर क्षेत्र नवरात्र के शुभ अवसर पर आदि शक्ति महामाया की भक्ति में लीन हो गया है।पूरा वातावरण भक्तिमय बना हुआ है।हर तरफ आडियो कैसेटों से जगत जननी माँ भगवती का गुणगान हो रहा है।भक्ति मय गीतों से पूरा क्षेत्र गूंज रहा है।वही कोतवाल शशिचन्द चौधरी सभी दुर्गा जी के पांडालों में जाकर शान्ति पूर्वक दुर्गा पूजा करने की अपील कर रहे है।वहीं फूलपुर कोतवाली क्षेत्र में आने वाले सभी गाँव का निरीक्षण किया।फिर कोतवाली प्रभारी ने उटमा में आनंद पांडेय के यहां लगी दुर्गा पूजा का निरीक्षण किया।शांति व्यवस्था कायम दिखी और आने वाले दशहरा व मूर्ति विसर्जन तक शांति व्यवस्था कायम रखने की हिदायत दी गई।और सभी प्रकार के सुझाव दिए गए किसी प्रकार की समस्या होने पर 112 नंबर पर अवश्य करें।पुलिस विभाग की तरफ से पूरी सहयोग किया जाएगा।