
लालगंज आज़मगढ़ क्षेत्रीय विधायक बेचई सरोज के विधायक निधि से बनाए गए बीर अब्दुल हमीद स्मृति द्वार बोर्ड को लोकनिर्माण विभाग ने हटवा दिया जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। क्षेत्रीय विधायक बेचई सरोज के विधायक निधि से सिडिको द्वारा लालगंज-लहुआ मार्ग पर बीर अब्दुल हमीद स्मृति द्वार का बोर्ड बनवा कर लगाया गया था।बुधवार को उक्त बोर्ड हटा कर बगल में स्थित रामजानकी मैदान में रख दिया गया है जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।उक्त के सन्दर्भ में पूछे जाने पर लोक निर्माण विभाग के अवर अभियंता मनोज कुमार यादव ने बताया कि बिना विभाग से अनुमति लिए ही लालगंज वाया लहुआ मार्ग पर बोर्ड लगा दिया गया था जिसको हटवा दिया गया है।