
(बरदह) आजमगढ़ । 25 सितंबर को घर में खाना बना रही महिला गैस की पाइप फटने से झुलस गई थी, और इलाज के दौरान रविवार को महिला की मृत्यु हो गई । बरदह थाना क्षेत्र अंतर्गत अश्वनिया ग्राम निवासिनी मितला देवी पत्नी हीरा कुमार 58 वर्ष 25/ 9/.2024 को अपने घर में सुबह खाना बना रही थी, तभी गैस पाइप लीक होने के करण आग लग गई, और उसके साड़ी में आग पकड़ लिया, उसने पानी फेंक कर आग को बुझाना चाहा, लेकिन आग और तेज फैलने लगी और उसकी आधी शरीर जल गई थी । मितला देवी मुंक बाधित थी, इसलिए किसी को बुला नहीं पाई, जब घर वालों ने आग का धुआं को देखा तब घर में दौड़ कर गए, घर वाले दौड़कर किसी तरह आग पर काबू पाया, घर वाले मितला देवी को स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां पर उसकी हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टर ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया था, मितला देवी की रविवार की सुबह 9:00 बजे सदर अस्पताल आजमगढ़ में आखिरी सांस ली, मिथिला देवी के पास दो पुत्र हैं, उनके पति घर पर ही रहकर खेती-बारी करते हैं । पुत्रों से डॉक्टर ने कहा कि इनको ले जाओ घर पर सेवा करो, तब घर वालों ने 30/9 /2024 को मितला देवी को घर लेकर आए और आज मितला देवी सुबह 9:00 बजे अपने घर अश्वनिया में अंतिम सांस ली, मौके पर बरदह थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमारसिंह पहुंचे और पंचनामा बनाकर शव को मर्चरी हाउस आजमगढ़ भेज दिया ।