
लालगंज आज़मगढ़ स्थानीय बाजार के उत्तर ठाकुर द्वारा मंदिर के पास कूड़ा बांध कर फेके गए राष्ट्रीय ध्वज का वीडियो देख कर प्रशासन हरकत में आ गया है ।मामले की जांच हो रही है।बाजार के उत्तर ठाकुर द्वारा मंदिर के पास बुधवार को कोई घर की सफाई करके कूड़े को राष्ट्रीय ध्वज में बांध कर सड़क के किनारे फेंक दिया था ।राष्ट्रीय ध्वज का अपमान देख कर कोई राष्ट्र प्रेमी वीडियो बनाकर वायरल कर दिया ।वृहस्पतिवार को राष्ट्रीय ध्वज का अपमान देखकर जिला प्रशासन हरकत में आ गया ।अपर जिलाधिकारी प्रशासन राहुल विश्वकर्मा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए उपजिलाधिकारी लालगंज को जांच कर दोषी के विरुद्ध कार्यवाही करने का निर्देश दिया है ।वही ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अहमर वकार ने चेतावनी दिया है कि राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करने वाले के विरुद्ध। कार्यवाही नही होगी तो हम लोग आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।मामले की गंभीरता को देखते हुए कोई कुछ कहने को तैयार नही है ।देखना है कि प्रशासन राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करने वाले को खोजने में कहां तक सफल हो पाता है।