
अतरौलिया आजमगढ़, थानाक्षेत्र के बढ़या गांव निवासी आरती जायसवाल पत्नी संजय जायसवाल के घर पर अज्ञात चोरों द्वारा बीती रात नकब काटकर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। चोरी के दौरान आरती जायसवाल के घर से लगभग 4 लाख की चोरी हुई। घर में रखे जेवरात, कैश समेत अन्य कई जरूरी सामानों की चोरी की गई। आरती जायसवाल ने बताया कि बीती रात खाना खाकर वह अपने कमरे में सो गई। सुबह जब उठी तो देखा कि पीछे से नकब काट कर उनके घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। इसके बाद यह सूचना पूरे गांव में आग की तरह फैल गई। पीड़ित परिजनों ने इस मामले की सूचना स्थानीय ग्राम प्रधान महावीर को दी। सूचना मिलते ही ग्राम प्रधान भी मौके पर पहुंचे और मामले से थानाध्यक्ष अतरौलिया को अवगत कराया। सूचना पाकर थानाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार सिंह अपने दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए और चोरी की घटना की जांच पड़ताल में जुट गए। थानाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। परिजनों से मिली तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर चोरों को जल्द से जल्द पकड़ा जाएगा,जिससे ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके।