
(फूलपुर) आजमगढ़ । फूलपुर कोतवाल व उनके हमराहियों ने लूट की घटना करने वाले हिस्ट्रीशीटर व अन्तर्जनपदीय बदमाश को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है, बदमाश के पास से अवैध तमंचा, 03 खोखा, 03 जिन्दा कारतूस, 01 मोटर साइकिल व लूट का मोबाइल फोन बरामद हुआ है । बता दें कि 7 मई को वादी मुकदमा अमित कुमार पुत्र अशोक कुमार सा0 हथनौरा कला थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़ द्वारा प्रा0 पत्र दिया गया कि तीन अज्ञात मोटर साइकिल सवार व्यक्ति वादी का मोबाइल फोन (टेक्नो स्पार्क एटी) को डरा धमका कर ले लिये। जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 230/24 धारा 382 भादवि0 पंजीकृत कर विवेचना व0उ0नि0 गंगा राम बिन्द थाना फूलपुर द्वारा सम्पादित की जा रही है। विवेचना के दौरान अभियुक्तों 1. रमेश नोना पुत्र आशाराम साकिन शाहपुर फिरोजपुर थाना जलालपुर जनपद अम्बेडकरनगर, 2. दिवाकर पुत्र पप्पू साकिन टेऊंगा थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़, 3. राहुल नोना पुत्र विनोद नोना साकिन इमली महुआ थाना पवई जनपद आजमगढ़ का नाम प्रकाश में आया । प्रभारी निरीक्षक फूलपुर शशिचन्द्र चौधरी मय हमराह व0उ0नि0 गंगा राम बिन्द मय हमराह क्षेत्रभ्रमण के दौरान कस्बा फूलपुर में मौजूद थे। सूचना प्राप्त हुई कि बिना नम्बर की मोटर साइकिल (एचएफ डीलक्स) के साथ 03 बदमाश सरायमीर से ग्राम टिकरिया – मनरा होते हुये फूलपुर की ओर आ रहे है जो किसी घटना को अंजाम देने केफिराक मे है, जिनके पास तमंचा- कारतूस भी है। इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक फूलपुर मय पुलिस बल द्वारा मनरा गाँव की तरफ जाने वाले मार्ग संकट मोचन कुटी के पास पहुंचे तथा दो टीमों को सड़क के दोनो तरफ लगाकर संदिग्ध मोटर साइकिल सवार का इन्तजार करने लगे, कि कुछ देर बाद एक मोटर साइकिल पर सवार तीन व्यक्ति आते दिखाई दिए। नजदीक आने पर मोटर साइकिल सवारो को टार्च की रोशनी से रुकने का इशारा किया गया, परन्तु मोटर साइकिल सवार अचानक पुलिस बल को देखकर अपनी मोटरसाइकिल को तीव्रता से पीछे सरायमीर की तरफ मोड़कर भागने के प्रयास में फिसलकर गिर गये, तथा झाड़ियों के पीछे छिपकर पुलिस पार्टी पर फायरिंग करने लगे। पुलिस बल द्वारा बदमाशों को पर्याप्त चेतावनी के बाद आत्मरक्षार्थ नियंत्रित फायरिंग की गयी जिसमें एक बदमाश के बायें पैर में गोली लगी है, जिसे उपचार हेतु सीएचसी फूलपुर भेजा गया तथा 01 बदमाश को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया व 01 बदमाश अंधेरा का लाभ उठाकर मौके से फरार हो गया। घायल बदमाश की पहचान रमेश नोना पुत्र आशाराम साकिन शाहपुर फिरोजपुर थाना जलालपुर जनपद अम्बेडकर नगर तथा गिरफ्तार बदमाश की पहचान दिवाकर पुत्र पप्पू साकिन टेऊंगा थाना फूलपुर आजमगढ़ के रूप मे हुई ।