इजरायल की तर्ज पर अमेरिका भी आतंकवाद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रहा है। अमेरिकी सेना ने सीरिया में आतंकी ठिकानों पर दो बड़े हमले किए हैं। इन हमलों में चरमपंथी इस्लामिक स्टेट (आईएस) समूह और अलकायदा संबंधी एक समूह से जुड़े 37 आतंकवादी मारे गए हैं। अमेरिकी सेना ने रविवार को जानकारी देते हुए कहा कि मृतकों में दो शीर्ष आतंकवादी थे। अमेरिकी सेंट्रल कमांड ने अपने एक बयान में कहा कि उसने मंगलवार को उत्तर-पश्चिमी सीरिया में हमला किया, जिसमें अलकायदा से जुड़े हुर्रास अल-दीन समूह के एक शीर्ष आतंकवादी और आठ अन्य को निशाना बनाया गया। उन्होंने 16 सितंबर को किए गए एक हमले की भी जानकारी दी, जिसमें उन्होंने मध्य सीरिया में एक दूरस्थ अज्ञात स्थान पर आईएस प्रशिक्षण शिविर पर “बड़े पैमाने पर हवाई हमला” किया था। इस हमले में कुल 28 आतंकवादी मारे गये थे। सीरिया में अभी लगभग 900 अमेरिकी सैनिक हैं जो मुख्य रूप से चरमपंथी आईएस समूह की वापसी को रोकने का प्रयास कर रहे हैं। आईएस ने 2014 में इराक और सीरिया के एक बड़े हिस्से पर कब्जा कर लिया था। उसके बाद यजीदी और कुर्द सहित अन्य समुदायों पर हमले कर बड़े पैमाने पर कत्लेआम किया था, जिसके बाद अमेरिका के नेतृत्व में कई देशों कि सेनाओं ने आईएस का खात्मा किया। इसके बावजूद अभी भी दुनियां के कई हिस्सों में आईएस अपने आपको मजबूत करने में लगा हुआ है।
Related Stories
October 16, 2024